Breaking News

उर्फी जावेद ने बिना कपड़ो के शेयर कर दिया वीडियो, आपने देखा?

कभी कुछ अतरंगी ही कर देती हैं, परंतु इस बार उर्फी ने सभी हदें पार कर दी हैं। जब अभिनेत्री ने बिना कपड़ों के ही वीडियो पोस्ट कर दिया है। जी हां कपड़ों की जगह उर्फी के हाथ में कुछ और ही नजर आया है जिससे उन्होंने ऊर्फी जावेद जो हर वक्त लाइमलाइट में दिखाई देते हैं। उन्हें लाइमलाइट में आना बेहद ही पसंद है।

अगर देखा जाए तो आज के समय में ऊर्फी जावेद किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। उर्फी को पता है की सुर्खियों में बने रहने के लिए उन्हें क्या अतरंगी करना है। हर बार उर्फी अपने फैंस के लिए एक अलग अंदाज लेकर आती है और वह अपने फैंस को शॉक कर देती है। उर्फी कभी अपने फटे कपड़ों से महफिल लूट लेती है तो खुद को ढका हुआ था।

इस बार उर्फी जावेद का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला है जो शायद लोगों ने कभी नहीं देखा होगा। इस बार उर्फी ने बिना कपड़ों के ही अपना वीडियो बना डाला है। जैसा कि आप वीडियो में देख सकते हैं उर्फी इस बार खुद को अतरंगी कपड़ों की बजाय न्यूज़पेपर से कवर करते हुए दिखाई दे रही है जिससे पेपर से उर्फी ने खुद को ढका हुआ है उस पर बी योर सेल्स लिखा हुआ है। अभिनेत्री ने वीडियो को अपने हेटर्स को जवाब देने के लिए पोस्ट किया है।

उर्फी के इस वीडियो पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोगों ने उर्फी को पागल बताया है तो कुछ लोग डेयरिंग बता रहे हैं। वही उर्फी के चाहने वाले उर्फी के इस अंदाज के दीवाने हो गए हैं। एक यूजर ने उर्फी के इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है इसको कोई अफगानिस्तान भेजो रे। वही अन्य यूजर ने लिखा है उर्फी के इस फैशन सेंस को बेशर्मी भरा बताया गया है।

About admin

Check Also

बॉबी देओल की पत्नी का ये Video देख कर भड़के लोग, बोले- इतना हवा में क्यों उड़ रहीं…

वेब सीरीज आश्रम से कमबैक के बाद लोगों में बाबा निराला नाम से मशहूर बॉबी …

Leave a Reply