बात आज अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा की, जिनका नाम फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित जोड़ियों में शुमार होता था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मलाइका और अरबाज़ की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी.
यहां एक-दूसरे को देखते ही इन्हें प्यार हो गया था. कहते हैं कुछ साल डेट करने के बाद साल 1998 में अरबाज़ और मलाइका ने शादी कर ली थी. इस शादी से इनके घर बेटे अरहान खान का जन्म हुआ था. हालांकि, शादी के 19 साल बाद सबको चौंकाते हुए 2017 में मलाइका और अरबाज़ ने एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.
अरबाज़ और मलाइका के तलाक के ऊपर एक बार मीडिया ने सलीम खान (Salim Khan) का रिएक्शन भी जानना चाहा था. इस बारे में बात करते हुए सलीम खान ने बड़ी ही बेबाकी से कहा था कि, ‘मैं एक राइटर हूं, आप मुझसे किसी के अफेयर और ब्रेकअप की बात नहीं कीजिए, मैं अपने बच्चों की लाइफ में हस्तक्षेप नहीं करता और इस बारे में बात नहीं करना चाहता हूं’.
आपको बता दें कि आज मलाइका और अरबाज़ दोनों ही अपनी-अपनी लाइफ में खुश हैं. मलाइका जहां एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) के साथ सीरियस रिलेशन में हैं, वहीं अरबाज़ खान भी इटालियन मॉडल जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं.
मलाइका-अर्जुन हों या अरबाज़-जॉर्जिया, इन्हें अक्सर साथ-साथ देखा जाता है. हालांकि, अब तक ना तो मलाइका और ना ही अरबाज़ ने इस बात का खुलासा किया है कि वे शादी कब करने जा रहे हैं. बताते चलें कि मलाइका के ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) हाल ही में फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नज़र आए थे.