Breaking News

पति रसिक दवे की मौत के बाद सदमें में पहुंची एक्ट्रेस केतकी दवे, कहा- मैं उनके बिना..

पति रसिक दवे की मौत के बाद सदमें में पहुंची एक्ट्रेस केतकी दवे, कहा- मैं उनके बिना.. टीवी और फिल्मी दुनिया के मशहूर अभिनेता रसिक दवे ने 29 जुलाई को दम तोड़ दिया। कहा जा रहा है कि रसिक दवे पिछले कुछ वर्षों से बीमार थे और उनकी दोनों किडनी फेल हो चुकी थी। ऐसे में उन्हें हफ्ते में तीन बार अस्पताल जाना पड़ता था। इसी बीच वह 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे लेकिन 68 साल की उम्र में उन्होंने दम तोड़ दिया। रसिक दवे की मौत के बाद से उनका परिवार सदमे में है तो वहीं उनकी पत्नी और टीवी दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस केतकी दवे भी सदमे से बाहर नहीं आई है।

केतकी दवे का कहना है कि वह अपने पति के बिना कुछ भी नहीं। इतना ही नहीं बल्कि केतकी अपने पति के बारे में बात की तो वह रो पड़ी। एक्ट्रेस ने कहा कि, ”पिछले कुछ दिनों में, उन्होंने (रसिक) मुझे बताया कि कैसे मुझे हमेशा काम करना जारी रखना चाहिए।

मुझे एक नाटक खोलना था और मैंने उनसे कहा कि मैं काम करने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन वह कहते रहे कि शो जारी रहना चाहिए और मुझे काम करना कभी बंद नहीं करना चाहिए। हमने तुरंत एक-दूसरे को पसंद कर लिया था। जैसा कि हमने नाटकों और टीवी शो में एक साथ काम किया, हमें प्यार हो गया और 1983 में शादी कर ली।”

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि, “आज मैं सबकुछ बहुत हिम्मत के साथ कर रही हूं। मुझे पता है कि वो हमेशा मेरे साथ रहेंगे। मेरा परिवार है, मेरी मां, मेरे बच्चे और मेरी सासू मां, सभी मुझे सपोर्ट कर रहे हैं लेकिन मैं पति को बहुत मिस करती हूं। अब जिंदगी अब पहले जैसे नहीं रहेगी।”

वही रसिक दावे के साथ काम करने वाले अभिनेत्री अल्पना बुच ने कहा कि, ‘मैंने रसिक के साथ कई विज्ञापनों में काम किया है। ज्यादातर विज्ञापनों में रसिक दवे ने मेरे पति का रोल निभाया। रसिक और केतकी दोनों मेरे अच्छे दोस्त हैं। हम सब एक बड़े परिवार की तरह हैं।’

बता दे केतकी दवे ने अपने करियर में ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘बालिका वधू’, ‘नए महीसागर’, ‘तमन्ना’, ‘हसरतें’, ‘राम मिलाई जोड़ी’, ‘पवित्र रिश्ता’, ‘बालिका वधू’ जैसे कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है। इसके अलावा उनके पति रसिक दवे ने भी कई पॉपुलर सीरियल में काम किया है जिनमें ‘सावधान इंडिया’, ‘ऐसी दीवानगी देखी नहीं’, ‘पिया बसंती रे’, ‘संस्कार’, ‘धरोहर अपनो की’ जैसे मशहूर शो शामिल है।

About admin

Check Also

बॉबी देओल की पत्नी का ये Video देख कर भड़के लोग, बोले- इतना हवा में क्यों उड़ रहीं…

वेब सीरीज आश्रम से कमबैक के बाद लोगों में बाबा निराला नाम से मशहूर बॉबी …

Leave a Reply